अंबाला में आज शूटर सरबजोत सिंह का ग्रैंड वेलकम:पेरिस ओलिंपिक में जीता है कांस्य पदक; शहर से गांव तक होगा स्वागत
पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता शूटर सरबजोत सिंह आज अंबाला पहुंचेगा। हरियाणा में इस दौरान उनके जगह जगह स्वागत की तैयारी है। सरबजोत के माता-पिता के साथ ग्रामीण भी उनके आने की बाट जोह रहे हैं। सरबजोत सिंह गुरुवार को भारत लौटे थे। उनको दिल्ली एयरपोर्ट पर ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया था। सरबजोत सिंह दिल्ली से आज दोपहर को अंबाला पहुंचेगा। सरबजोत का अंबाला लौटने पर अंबाला छावनी में कई जगह स्वागत हो सकता है। अंबाला से उनके गांव धीन तक रास्ते में भी उनके स्वागत की तैयारी कीर जा रही है। उनके पिता जितेंद्र पहले ही कह चुके हैं कि गांव में उनके स्वागत में ढ़ोल नगाड़े बजेंगे। उनको खुली गाड़ी में गांव तक लाया जाएगा। बता दें कि सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर मिक्स डबल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है। सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने बताया कि सरबजोत आज दोपहर को 12 बजे के करीब अपने गांव अंबाला पहुंचेगा। सरबजोत के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनको बेटे के घर लौटने का इंतजार है। यहां पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ बड़ी धूमधाम से होगा। सबसे पहले सरबजोत अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ माथा टेकेगा। इसके लिए सरबजोत कौर की मां हरजीत कौर ने अपने तौर पर पूरी तैयारी कर रखी है। जितेंद्र ने कहा कि फिलहाल उनको नहीं पता कि बेटा कब अंबाला आएगा। वे अभी घर पर ही हैं। दिल्ली में स्वागत की सूचना की सूचना भी उनको नहीं मिली थी।Read More