Sports

अमेरिका को 20 साल बाद 100मी. में गोल्ड:पेरिस ओलिंपिक में लायल्स ने 9.79 सेकेंड में दौड़ पूरी की; जमैका के थॉम्पसन को सिल्वर

अमेरिका के स्प्रिंटर नोआ लायल्स ने पेरिस ओलिंपिक में एथलेटिक्स की मेंस 100 मीटर रेस का गोल्ड जीत लिया है। उन्होंने 9.79 सेकेंड में दौड़ पूरी की। इसी के साथ USA ने 20 साल बाद ओलिंपिक की 100 मीटर रेस का गोल्ड हासिल किया। 2004 के एथेंस ओलिंपिक में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने इस कैटेगरी का गोल्ड जीता था। सोमवार रात जमैका के किशाने थॉम्पसन (9.79 सेकेंड) ने सिल्वर और USA के फ्रेड कर्ली (9.81 सेकेंड) ने ब्रॉन्ज हासिल किया। लायल्स ने 9.79 (.784) सेकेंड और थॉम्पसन ने 9.79 (.789) सेकेंड में रेस पूरी की। ओलिंपिक टैली में अमेरिका नंबर 1
ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका की टीम 19 गोल्ड, 26 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर वन है। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर पर फ्रांस है। भारत 3 मेडल की साथ 57वें स्थान पर है। मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया। नोआ का प्रोफेशनल करियर
साल 2017 में नोआ ने 200 मीटर रेस में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर और 4 × 100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीता। साल 2020 में टोक्यो ओलिंपिक में नोआ ने 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। साल 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर में गोल्ड और 4 × 100 मीटर रिले सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 × 100 मीटर रिले में गोल्ड जीता। यह खबर भी पढ़ें… इंडियन डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन:जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे, हॉकी इंडिया ने फैसले के खिलाफ अपील की इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने भारत के डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया है। ऐसे में अमित का जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल है। सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को रात 10:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर…Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button