Sports
ओलिंपिक चैंपियन को पटकते ही झूम उठीं विनेश:आंसू निकले, नाचने लगीं, सेमीफाइनल जीतीं तो जोड़े हाथ; विजयी सफर की 25 PHOTOS
पहलवानों की धरती हरियाणा में जन्मीं रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। पिछले 2 ओलिंपिक में इंजरी से मिली हार को भुलाकर विनेश ने पेरिस ओलिंपिक खेला। जज्बा दिखाया और पहले ही राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 और ओलिंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हरा दिया। विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटका और फाइनल में जगह बना ली। वह आज रात 11 बजे से 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में अमेरिका की साराह हिल्डरब्रांड से भिड़ेंगी। विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में कैसे रचा इतिहास, 25 तस्वीरों में देखिए… मैच-1 vs यूई सुसाकी, जापान मैच-2 vs ओकसाना लिवाच, यूक्रेन मैच-3 vs गुजमान लोपेजी, क्यूबाRead More