Sports

क्या तुर्किये ने ओलिंपिक में भेजा हिटमैन:51 साल के शूटर ने बिना किट के जीता सिल्वर; इसी इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज

तुर्किये के 51 साल के शूटर यूसुफ डिकेक इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया। खास बात ये रही कि इवेंट में उन्होंने अपनी शूटिंग किट का इस्तेमाल ही नहीं किया। यूसुफ ने शूटिंग इवेंट के फाइनल में अपनी पिस्टल थामी, जेब में हाथ रखा और साथी प्लेयर सेवाल इलायदा तरहान के साथ देश को ओलिंपिक सिल्वर दिला दिया। भारत के लिए सोचने वाली बात यह है कि इसी इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने सभी शूटिंग गियर होने के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीता है। क्या एक भी शूटिंग गियर नहीं पहना?
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल बुधवार रात को खेला गया। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इसमें तुर्किये के यूसुफ आंख और कान के प्रोटेक्टिव गियर यानी शूटिंग किट पहने बिना ही शूटिंग करने उतर गए। हालांकि, सच बात यह है कि युसुफ ने छोटे-छोटे ईयरप्लग का इस्तेमाल जरूर किया था, जिससे वह बाहरी आवाज को अनसुना कर सके। फोटो और वीडियो में ईयरप्लग दिख नहीं रहे थे, इसीलिए यूजर्स ने मान लिया कि यूसुफ बिना शूटिंग किट के उतरे थे। वहीं, उनकी पार्टनर तहरान ने इस दौरान सभी शूटिंग किट का इस्तेमाल किया था। क्या होता है शूटिंग किट में?
शूटिंग किट में 2 इक्विपमेंट का इस्तेमाल होता है। एक चश्मा और दूसरा हेडफोन। चश्में में 2 लेंस होते हैं, पहला लेंस ब्लर विजन को दूर करता है और दूसरा लेंस टारगेट पर कॉन्सनट्रेशन देता है। वहीं हेडफोन से नॉइस कैंसिलेशन होता है, यानी शूटर को बाहरी आवाज नहीं आती। यूजर्स बोले- क्या तुर्किये ने हिटमैन भेजा?
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूसुफ ने एक भी शूटिंग किट का इस्तेमाल किए बिना सिल्वर मेडल जीत लिया। इसी कारण वह वायरल भी हो रहे हैं। उनका एक फोटो सामने आया, जिसमें यूसुफ एक सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए, उन्होंने एक हाथ अपनी जेब में रखा और निशाना साधते हुए मेडल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स अब मजाकिया कॉमेंट से उन्हें और फेमस बना रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘क्या तुर्किये ने ओलिंपिक में हिटमैन भेजा है?’ हिटमैन यानी प्रोफेशनल शूटर, जिसे किसी इंसान को मारने के लिए पैसे दिए जाते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तुर्किये ने 51 साल का युवा भेजा, जिसने बगैर स्पेशल लेंस और ईयर प्रोटेक्शन के सिल्वर जीत लिया। जिस पर ‘एक्स’ के मालिक इलोन मस्क ने भी जवाब देते हुए ‘नाइस’ यानी शानदार कहा। 2 पॉइंट से चूके गोल्ड
तुर्किये के यूसुफ पहली बार ओलिंपिक नहीं खेल रहे। उन्होंने 2008 में पहली बार बीजिंग ओलिंपिक में हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्हें 16 साल में अब जाकर कामयाबी मिली। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल, उनके करियर का पहला ही ओलिंपिक मेडल है। इतना ही नहीं, यह तुर्किये का भी शूटिंग इतिहास में पहला ही ओलिंपिक मेडल रहा। यूसुफ अपनी साथी तरहान के साथ सर्बिया की जोड़ी से महज 2 पॉइंट के अंतर से गोल्ड हार गए। सर्बिया के डामिर मिकेक और जोराना अरुणोविक की जोड़ी ने 16-14 के अंतर से गोल्ड मेडल जीता। इसी इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 2028 ओलिंपिक भी खेलेंगे यूसुफ
यूसुफ ने शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। हालांकि, मेंस इंडिविजुअल इवेंट में वह 13वें नंबर पर रहे। उन्होंने मेडल विनिंग परफॉर्मेंस के बाद कहा कि 2028 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना उनका अगला टारगेट है। शूटिंग गियर के इस्तेमाल नहीं करने पर उन्होंने कहा, ‘शूटिंग मेरा नेचुरल गेम है, इसके लिए मुझे ज्यादा इक्विपमेंट की जरूरत नहीं।’Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button