जोकोविच बने ओलिंपिक चैंपियन:गोल्डन स्लैम जीतने वाले 5वें प्लेयर, विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्काराज को फाइनल हराया
सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने रविवार को टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया। उन्होंने मेंस सिंगल्स के गोल्ड मेडल मैच में स्पेन के युवा कार्लोस अल्काराज को 7-6, 7-6 से फाइनल हराया। जोकोविच ने दोनों सेट टाई ब्रेकर राउंड में जीते। यह जोकोविच के करियर का पहला ओलिंपिक गोल्ड है। उन्होंने इससे पहले 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं, इनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन शामिल हैं। टेनिस में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले को गोल्डन स्लैम विनर माना जाता है। जोकोविच ऐसा करने वाले 5वें ही प्लेयर बने। जोकोविच ने विंबलडन चैंपियन को हराया
पेरिस के रोलैंड गारोस कोर्ट पर मेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच खेला गया। कार्लोस अल्काराज ने पिछले महीने ही विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया था। 2023 का विंबलडन भी अल्काराज ने जोकोविच को ही हराकर जीता था। फाइनल में जोकोविच ने पिछली हार पर काबू पाया और शुरुआत से ही अल्काराज पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने पहले सेट में बढ़त बनाई, लेकिन अल्काराज ने किसी तरह मामला टाई ब्रेकर तक पहुंचा दिया। टाई ब्रेकर में जोकोविच ने 7-3 से बाजी मारी और 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में अल्काराज ने दबाव बनाया, वह आधे सेट तक बढ़त पर थे, लेकिन जोकोविच ने वापसी की और मामला टाई ब्रेकर तक पहुंचा दिया। जोकोविच ने फिर बाजी मारी और 7-2 से टाई ब्रेकर जीत कर ओलिंपिक गोल्ड अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने दूसरा ही ओलिंपिक मेडल जीता
37 साल के जोकोविच ने इससे पहले एक ही ओलिंपिक मेडल जीता था। यह मेडल भी 2008 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज के रूप में आया। 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में उन्हें राफेल नडाल, 2012 के लंदन ओलिंपिक में एंडी मरे और 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में एलेक्जेंडर ज्वेरेव सेमीफाइनल हराया था। ओलिंपिक में 3 सेमीफाइनल हारने के बाद जोकोविच ने अब जाकर फाइनल में जगह बनाई और मौजूदा समय के सबसे मुश्किल खिलाड़ी अल्काराज को हराकर गोल्ड भी जीत लिया। जोकोविच 1908 के बाद टेनिस सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। उन्होंने 21 साल के अल्काराज को सबसे युवा ओलिंपिक चैंपियन बनने से भी रोक दिया। अल्काराज ने इसी साल फ्रेंच ओपन भी जीता
2024 में अल्काराज ने मई में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विंबलडन जीता। फ्रेंच ओपन रोलैंड गारोस में ही खेला गया, यहां उन्होंने ग्रैंड स्लैम में बाजी मारी, लेकिन ओलिंपिक गोल्ड अपने नाम नहीं कर सके। उन्होंने 2 बार विंबलडन जीतने के अलावा 2022 में यूएस ओपन भी जीता था। यह उनका पहला ही ग्रैंड स्लैम भी था। अल्काराज अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीत सके, लेकिन उनके नाम 4 ग्रैंड स्लैम हो चुके हैं। दूसरी ओर, जोकोविच ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब ही जीता है। जोकोविच 8 बार के विंबलडन चैंपियन भी
जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ही अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। उन्होंने 2023 तक इसे 10 बार जीता। जोकोविच ने 3 बार फ्रेंच ओपन और 4 बार यूएस ओपन जीता है। वह 8 बार के विंबलडन चैंपियन भी हैं, जहां पिछले 2 बार से उन्हें अल्काराज ही फाइनल हरा रहे हैं। करियर गोल्डन स्लैम जीतने वाले 5वें प्लेयर बने
जोकोविच टेनिस करियर का गोल्डन स्लैम जीतने वाले इतिहास के 5वें ही प्लेयर बने। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, अमेरिका के ही आंद्रे अगासी और जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ही करियर ग्रैंड स्लैम जीत सके हैं। लोरेंजो मुसेटी को ब्रॉन्ज मेडल
ओलिंपिक मेंस सिंगल्स में इटली के लोरेंजो मुसेटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। विमेंस सिंगल्स में चीन की झेंग कीन्वेन ने गोल्ड और क्रोएशिया की डोना वेकिक ने सिल्वर मेडल जीता। पोलैंड की इगा स्वातेक ने स्लोवाकिया की एना कैरोलिना को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।Read More