पुरालेखपाल-सहायक पुरालेखपाल एग्जाम, चेकिंग के बाद एन्ट्री,:अजमेर में बनाए 15 सेन्टर, करीब साढे़ तीन हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड
आरपीएससी द्वारा शनिवार को पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के शुरू होने से 60 मिनट पहले यानी एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी एंट्री नहीं मिली। परीक्षा केवल अजमेर में ही हो रही है। पुरालेखपाल के 3 और सहायक पुरालेखपाल के 2 पदों के लिए कुल 15 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर कुल 3490 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड। इससे पहले ये परीक्षा 2013 में ली गई थी। पहली शिफ्ट में पुरालेखपाल की परीक्षा सुबह 10 से शुरू हुई, जो दोपहर 12:30 बजे तक की होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक सहायक पुरालेखपाल की भर्ती परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट में 7 सेंटरों पर 1706 और दूसरी शिफ्ट में 8 सेंटरों पर 1784 कैंडिडेटस रजिस्टर्ड है। परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी के ये दस्तावेज जरूरी अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जिनमें मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिनमें नया स्पष्ट फोटो हो लेकर आना होगा। बहकावें में नहीं आए, करें कॉन्टेक्ट आयोग द्वारा अपील की गई है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इसकी शिकायत करें। इस संबंध में जांच एजेंसी, आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर शिकायत करें। अगले दो दिन यह परीक्षाएं भी होंगी 10 करोड़ तक जुर्माना, आजीवन कारावास परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कृत्यों में शामिल होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। पढें ये खबर भी… RPSC को नए मुखिया का इंतजार:सरकार ने कार्यवाहक भी नहीं बनाया; मेंबर का भी एक पद खाली है और एक सस्पेंड राजस्थान लोक सेवा आयोग को नए चेयरमैन का इंतजार है। 1 अगस्त को संजय श्रोत्रिय के रिटायर होने के बाद अब तक सरकार ने इस पद पर न तो स्थाई नियुक्ति दी और न ही किसी को कार्यवाहक बनाया है। वहीं एक सदस्य का एक पद पहले से ही रिक्त है और एक सदस्य बाबूलाल कटारा सस्पेंड चल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिकआरपीएससी द्वारा शनिवार को पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के शुरू होने से 60 मिनट पहले यानी एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी एंट्री नहीं मिली। परीक्षा केवल अजमेर में ही हो रही है। पुरालेखपाल के 3 और सहायक पुरालेखपाल के 2 पदों के लिए कुल 15 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर कुल 3490 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड। इससे पहले ये परीक्षा 2013 में ली गई थी। पहली शिफ्ट में पुरालेखपाल की परीक्षा सुबह 10 से शुरू हुई, जो दोपहर 12:30 बजे तक की होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक सहायक पुरालेखपाल की भर्ती परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट में 7 सेंटरों पर 1706 और दूसरी शिफ्ट में 8 सेंटरों पर 1784 कैंडिडेटस रजिस्टर्ड है। परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी के ये दस्तावेज जरूरी अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जिनमें मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिनमें नया स्पष्ट फोटो हो लेकर आना होगा। बहकावें में नहीं आए, करें कॉन्टेक्ट आयोग द्वारा अपील की गई है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इसकी शिकायत करें। इस संबंध में जांच एजेंसी, आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर शिकायत करें। अगले दो दिन यह परीक्षाएं भी होंगी 10 करोड़ तक जुर्माना, आजीवन कारावास परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कृत्यों में शामिल होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। पढें ये खबर भी… RPSC को नए मुखिया का इंतजार:सरकार ने कार्यवाहक भी नहीं बनाया; मेंबर का भी एक पद खाली है और एक सस्पेंड राजस्थान लोक सेवा आयोग को नए चेयरमैन का इंतजार है। 1 अगस्त को संजय श्रोत्रिय के रिटायर होने के बाद अब तक सरकार ने इस पद पर न तो स्थाई नियुक्ति दी और न ही किसी को कार्यवाहक बनाया है। वहीं एक सदस्य का एक पद पहले से ही रिक्त है और एक सदस्य बाबूलाल कटारा सस्पेंड चल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिकRead More