Sports

पेरिस में नीरज चोपड़ा से गोल्डन-थ्रो की उम्मीद:आज जेवलिन का क्वालिफिकेशन इवेंट; रेसलर विनेश फोगाट का मुकाबला ओलिंपिक चैंपियन सुसाकी से

स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और रेसलर विनेश फोगाट मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में अपना-अपना अभियान शुरू करेंगे। टोक्यो ओलिंपिक-2020 के गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा और जेना मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का मेडल मैच 8 अगस्त को होगा। पेरिस में चल रहे गेम्स के 11वें दिन पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी का सामना करेंगी। सुसाकी आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी हैं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी। साथ ही भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल से मुकाबला चीन से होगा। भारतीय टीम में अचंता शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं। आज के मेडल इवेंट अब बात गोल्डन आर्म नीरज चोपड़ा की… क्या लगातार दूसरा गोल्ड जीत सकते हैं नीरज चोपड़ा?
140 करोड़ से ज्यादा भारतीय फैंस नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर वे गोल्ड जीत लेते हैं, तो ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें जेवलिन थ्रोअर बन जाएंगे। अब तक एरिक लेमिंग ( स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) ही लगातार दो ओलिंपिक गोल्ड जीत सके हैं। नीरज चोपड़ा की फॉर्म… एक चिंता भी है… चोट के कारण पेरिस डायमंड लीग छोड़ी; कोच बोले- अब कोई परेशानी नहीं है
आज क्वालिफिकेशन इवेंट नीरज का फिटनेस टेस्ट भी होगा, क्योंकि वे इस सीजन में जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में (एडक्टर) दर्द से जूझते रहे हैं। इसी कारण उन्होंने 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में हिस्सा नहीं लिया था। नीरज ने जून में फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड के साथ वापसी की। फिर 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, नीरज के कोच ने फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि अब उनके एडक्टर में कोई परेशानी नहीं है। कौन दे सकता है नीरज को चुनौती? पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन ग्रुप ग्रुप A: जूलियस येगो (केन्या), ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड), लिंड्रो रामोस (पुर्तगाल), केशोर्न वाल्कोट (त्रिनिदाद और टोबैगो), किशोर जेना (भारत), तेउरा’इटेरा’ई तुपैया (फ्रांस), जूलियन वेबर (जर्मनी), रोडरिक जेनकी डीन (जापान), एलेक्जेंड्रू मिहैता नोवाक (रोमानिया), डेविड वेगनर (पोलैंड), टोनी केरेनन (फिनलैंड), इहाब अब्देलरहमान (मिस्र), कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए), पैट्रिक्स गेलम्स (लातविया), पेड्रो हेनरिक रोड्रिग्स (ब्राजील), जैकब वाडलेज्च (चेकिया)। ग्रुप B: नीरज चोपड़ा (भारत), गैटिस कैक्स (लातविया), मैक्स डेहिंग (जर्मनी), कैमरून मैकएंटायर (ऑस्ट्रेलिया), अरशद नदीम (पाकिस्तान), मार्सिन क्रुकोव्स्की (पोलैंड), लस्सी एटेलाटालो (फिनलैंड), ननमदी चिनेचेरेम (नाइजीरिया), लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील), मुस्तफा महमूद (मिस्र), आर्टुर फेल्फनर (यूक्रेन), टिमोथी हरमन (बेल्जियम), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा), एडिस माटुसेविसियस (लिथुआनिया), साइप्रियन मिर्जग्लोड (पोलैंड)।Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button