मनु भाकर क्लोसिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी:पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीते; 11 अगस्त को होगी सेरेमनी
डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने PTI को बताया, हां मनु को ध्वजवाहक चुना गया है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह इस सम्मान की हकदार हैं। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं
मनु पेरिस ओलिंपिक में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल से चूक गई। वे विमेंस की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। वे हंगरी की वेरोनिका के साथ तीसरे पोजीशन के लिए हुए शूटऑफ में हारकर बाहर हो गईं। 8 सीरीज में मनु सिर्फ एक ही बार 5 में से 5 शॉट्स लगाने में कामयाब रही। उन्होंने कुल 40 में से 28 शॉट्स लगाए। इसी के साथ उनका पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना अधूरा रह गया। क्यो ओलिंपिक के बाद शूटिंग छोड़ना चाहती थी मनु
एक वक्त ऐसा था, जब मनु भाकर शूटिंग छोड़ना चाहती थी। 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु क्वालिफाइंग राउंड में थीं। तभी उनकी पिस्टल खराब हो गई। जिस वजह से वह फाइनल की रेस से बाहर हो गईं। इसके बाद मनु ने शूटिंग छोड़ने का इरादा कर लिया। तब उनके पिता रामकिशन भाकर और मां सुमेधा भाकर ने उसे मोटीवेट किया। भारत मेडल टौली में 3 ब्रॉन्ज के साथ 57वें स्थान पर
भारत 3 मेडल की साथ 57वें स्थान पर है। मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… इंडियन डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन:जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे, हॉकी इंडिया ने फैसले के खिलाफ अपील की इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने भारत के डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया है। ऐसे में अमित का जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल है। सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को रात 10:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर… अमेरिका को 20 साल बाद 100मी. में गोल्ड:पेरिस ओलिंपिक में लायल्स ने 9.79 सेकेंड में दौड़ पूरी की; जमैका के थॉम्पसन को सिल्वर अमेरिका के स्प्रिंटर नोआ लायल्स ने पेरिस ओलिंपिक में एथलेटिक्स की मेंस 100 मीटर रेस का गोल्ड जीत लिया है। उन्होंने 9.79 सेकेंड में दौड़ पूरी की। इसी के साथ USA ने 20 साल बाद ओलिंपिक की 100 मीटर रेस का गोल्ड हासिल किया। 2004 के एथेंस ओलिंपिक में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने इस कैटेगरी का गोल्ड जीता था। पूरी खबर…Read More