मनु भाकर तीसरे इवेंट के फाइनल में:25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं; पेरिस ओलिंपिक में पहले ही जीत चुकीं 2 कांस्य पदक
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं। वह पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जबकि आज महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धा में उतरी थीं। अगर मनु क्वालीफाई कर जाती हैं तो कल यानी 3 अगस्त को अभियान का अपना तीसरा पदक जीतने की कोशिश करेंगी। मनु भाकर के साथ निशानेबाज ईशा सिंह भी इसी स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। मनु भाकर क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में टॉप-3 पर रहीं भारतीय शूटर मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के प्रिसिजन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, ईशा सिंह 10वें नंबर पर रहीं। मनु भाकर पहले ही पेरिस 2024 में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वह ओलंपिक के इसी संस्करण में एक भारतीय एथलीट के तौर पर शानदार तीसरा पदक जीतने का लक्ष्य बना रही हैं। जबकि ईशा सिंह ओलंपिक में डेब्यू कर रही हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और दो रजत सहित कुल तीन पदक जीते हैं।Read More