लवलीना आज जीतीं, तो पेरिस ओलिंपिक में चौथा मेडल पक्का:टोक्यो में भी ब्रॉन्ज दिलाया था, बैडमिंटन में लक्ष्य का सेमीफाइनल विक्टर एक्सेलसन से होगा
पेरिस ओलिंपिक के 8वें दिन भारत को आर्चरी और शूटिंग में 2 मेडल की उम्मीद थी, लेकिन ये पूरी नहीं हो पाई। विमेंस शूटिंग में शनिवार को 25 मीटर विमेंस पिस्टल में मनु चौथे स्थान पर रही। आर्चरी में दीपिका कुमारी इंडिविजुअल कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारीं। उन्हें कोरिया की नैम सू योन ने 6-4 से हराया। पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत ने निशानेबाजी में 3 पदक जीते हैं। अब 4 अगस्त को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, शूटिंग, हॉकी, सेलिंग और एथलेटिक्स में भारत के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। देर रात 12:14 बजे बॉक्सर निशांत देव 71KG कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। उनका मुकाबला मैक्सिको के मार्को एलेंसो वेर्दे अल्वारेज से होगा। अगर निशांत मैच जीतते हैं, तो भारत का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा। बॉक्सिंग में लवलीना बोरगेहन अगर जीतती हैं तो वव सेमीफाइनल में जाएंगी। वहीं लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर मैडल पक्का करना चाहेंगे। मुक्केबाजी में खेले जाएगा बड़ा मुकाबला
बॉक्सिंग में 4 अगस्त को दोपहर 3:02 बजे 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। उनका सामना चीन की ली कियान से होगा। लवलीना अगर यह मुकाबला जीत जाती हैं तो उनका भी मेडल पक्का हो जाएगा। लक्ष्य सेन खेलेंगे अपना सेमीफाइनल मुकाबला
भारतीय के स्टार शटलर लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मुकाबला डेनमार्क के दिग्गज खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ दोपहर 12:00 बजे खेलेंगे। अगर वह यह मुकाबला जीत जाते हैं तो भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। अगर वह हारते हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला खेलना होगा। अपने पिछले मैच में लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाया था और ताइपो के चू टिन चेन 2-1 से हराया था। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय मेंस खिलाड़ी बने थे। इन खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे आज किस खेल में कितने गोल्ड दांव पर
पेरिस ओलिंपिक के नौवें दिन कुल 20 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। भारत कल अपने 2 मेडल पक्का करना चाहेगा। ओलिंपिक के आठवें दिन की हाइलाइट्सRead More