पेरिस ओलिंपिक में लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज:शूटर अनंत-महेश्वरी स्कीट मिक्स्ड कैटेगरी में उतरेंगे, रेसलर्स का अभियान भी शुरू होगा
पेरिस ओलिंपिक में सोमवार को भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। उनका मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। यह मैच शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य के अलावा, शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी भी मेडल इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी। गेम्स के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। इनमें शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल हैं। आज से भारतीय रेसलर्स का अभियान भी शुरू होगा। निशा राउंड ऑफ 16 मैच खेलेंगी। आज भारत के मेडल इवेंट आज से मेडल जीतने मैट पर उतरेंगे भारतीय पहलवान
भारतीय रेसलर्स आज से अपने अभियान का आगाज करेंगे। निशा विमेंस फ्री स्टाइल की 68 कैटेगरी में राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगी। इस बार के ओलिंपिक गेम्स के लिए 7 रेसलर्स ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें से एक पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। भारत को रेसलर्स से कम से कम 3 मेडल की उम्मीदें हैं। टेबल टेनिस भारतीय टीम का मुकाबला रोमानिया से
भारतीय टेबल टेनिस टीम आज प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम का मुकाबला रोमानिया से होगा। इसमें दोनों टीम की खिलाड़ियों को अलग-अलग 5 मैच खेलने होंगे। इनमें से 3 जीतने वाली टीम विजेता होगा। 9वें दिन के हाइलाइट्सRead More