Sports

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर:हेमा बोलीं-इससे महिलाओं और कलाकारों को सीख लेनी चाहिए, स्वरा ने कहा-100 ग्राम ओवरवेट वाली स्टोरी पर किसे यकीन है?

ओलिंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने बीते दिन हुए सेमी फाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली थी। उन्होंने मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन फाइनल से पहले ही विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अंडर 50kg कैटेगरी में खेल रहीं विनेश का वजन महज 100 ग्राम ज्यादा निकला है, जिसके बाद वो आगे खेल नहीं सकेंगी, न ही उन्हें मेडल मिलेगा। हेमा मालिनी, स्वरा भास्कर, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्शन दिया है। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर हेमा मालिनी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है, ‘ये बहुत सरप्राइजिंग है। बड़ा अजीब सा भी लगता है कि 100 ग्राम की वजह से वो डिस्क्वालिफाई हो गई। अपने वजन को ठीक से रखने का कितना महत्व है। इससे कलाकारों को, महिलाओं को और हम सबको सीख मिलनी चाहिए कि सिर्फ 100 ग्राम भी अपने आप में बहुत महत्व रखता है। हमें उसके लिए बहुत बुरा महसूस हो रहा है। आशा करती हूं कि वो जल्द ही 100 ग्राम कम कर लेगी।’ स्वरा भास्कर ने खबर मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ‘100 ग्राम ओवरवेट वाली स्टोरी पर किसे यकीन है?’ हुमा कुरैशी ने इस पर कहा, ‘प्लीज कह दीजिए कि कुछ किया जा सकता है। उन्हें इन्हें लड़ने देना ही होगा।’ एक्टर अर्जुन रामपाल ने लिखा है, ‘ऐसा नहीं हो सकता। उन लोगों ने विनेश फोगाट को सिर्फ 150 ग्राम ज्यादा होने पर निकाल दिया। ये सच नहीं हो सकता। कह दो कि ये सच नहीं है। कह दीजिए कि ये बदल सकता है और अब भी उम्मीद है।’ फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर विनेश की तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘डियर विनेश, लोग सिर्फ सोच सकते हैं कि आपको इससे कितनी ठेस पहुंची होगी। आपके लिए दिल टूट गया है कि ये खोज कैसे खत्म हुई। लेकिन प्लीज जान लो कि हमें आप पर बेहद गर्व है और जो आपने स्पोर्ट्स के लिए जो किया उस पर भी। आप हमेशा चैंपियन और मिलियन लोगों की प्रेरणा रहोगी। अपना सिर ऊंचा रखिए।’ इन सेलेब्स ने भी पोस्ट कर बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला-Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button