Technical & Automobile

Jio Bharat का कमाल, टीवी वाले फोन ने मचाया तहलका, 4G नेटवर्क से जुड़े 1 करोड़ लोग

Jio Bharat phone : उद्योगपति मुकेश अंबानी की देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के फोन जियो भारत से 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े हैं। रिलायंस की हाल में जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी मोबाइल देश के 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है।

2जी और 3जी इस्तेमाल कर रहे एक करोड़ से अधिक ग्राहक जियोभारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। 1000 रुपए से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पर जियोभारत ने कब्जा कर लिया है।

ALSO READ: सस्ता स्मार्टफोन Cool 50 लॉन्च हुआ 4GB रैम, 4700mAh बैटरी के साथ, जानें क्या है कीमत

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि जियो भारत फोन का लॉन्च देश की डिजिटल खाई को पाटने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है। जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है। यह 2G-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।

 

एक साल पहले लॉन्च हुए जियोभारत में यूपीआई, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप और डिजिटल सुविधाएं हैं। यह बेहद किफायती उपकरण है, जो उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन की क्षमताओं से लैस करता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाला और किफ़ायती डेटा भी प्रदान करता है। पूरे उद्योग ने जब टैरिफ प्लान मंहगे किए तब भी जियोभारत के लिए टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नही हुआ। 123 रुपये में आज भी जियोभारत को रिचार्ज कराया जा सकता है। इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है। इनपुट एजेंसियां 

Jio Bharat phone : उद्योगपति मुकेश अंबानी की देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के फोन जियो भारत से 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े हैं। रिलायंस की हाल में जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी मोबाइल देश के 2जी और 3जी …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button