BCCI की IPL टीम मालिकों के साथ मीटिंग हुई:IPL ने मीडिया एडवाइजरी में दी अपडेट; शाहरुख खान की नेस वाडिया से हुई तीखी बहस
IPL के नए सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (31 जुलाई) को मुंबई में सभी 10 टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद जारी एडवाइजरी में BCCI सचिव जय शाह ने कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को IPL के आगे के सीजन से संबंधित कई विषयों पर 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने बयान में आगे कहा, फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों के रेगुलेशन और लाइसेंसिंग, गेमिंग सहित कई कॉमर्शियल पहलुओं पर पर फीडबैक दिया है। उन्होंने कहा, BCCI आने वाले कुछ सप्ताह में फ्रेंचाइजी को अपना निर्णय बताएगा। ANI के मुताबिक, बैठक के बाद BCCI सचिव जय शाह, पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को BCCI हेड-क्वार्टर के बाहर देखा गया। मेगा ऑक्शन को लेकर कई टीमों ने विरोध किया
क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेगा ऑक्शन को लेकर कई टीमों ने विरोध किया। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की CEO काव्या मारन ने इसे बंद करने की मांग कर डाली। शाहरुख और नेस वाडिया में हुई बहस
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान अगले मेगा ऑक्शन के खिलाफ थे, जबकि पंजाब किंग के मालिक नेस वाडिया चाहते थे कि ऑक्शन हो। शाहरुख ने मीटिंग में ये भी पक्ष रखा कि मिनी ऑक्शन हो और उनके ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। जबकि नेस वाडिया ने इससे साफ इनकार कर दिया। इस मुद्दे पर चर्चा जारी ही थी कि दोनों के बीच अपने-अपने मुद्दों पर बहस शुरू हो गई।Read More