Sports

CM मान ने हॉकी खिलाड़ियों से की फोन पर बात:पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया; प्रॉमिस किया- एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ओलिंपिक खेलने पेरिस पहुंची इंडियन हॉकी टीम से फोन पर बातचीत कर उन्हें आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनके पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया, लेकिन प्रॉमिस किया है कि वे उनके वापस लौटने पर एयरपोर्ट पर रिसीव करने जरूर पहुंचेंगे। सीएम भगवंत मान की बातचीत हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से हुई। सीएम भगवंत मान ने उनसे बीते 5 मैचों के बारे में बातचीत की। सीएम भगवंत मान ने कहा- बहुत अच्छा, एक दो बार ऐसा हुआ कि अभिषेक व आप गलत समय पर बाहर बैठे थे। दो पेनाल्टी कॉर्नर आपके बिना लेने पड़ गए। लेकिन बहुत मुबारक वाली बात है कि 52 सालों के बाद जर्मनी को ओलिंपिक में हराया है। उन्होंने कहा कि, मैंने भी आना था आपके हौसले बढ़ाने, लेकिन मुझे आने ही नहीं दिया। पॉलिटिकल क्लीयरैंस नहीं दी। आज रात को आना था हमने। ताकि कल वाले क्वार्टर फाइनल को देख सकते, लेकिन सेंट्रल सरकार कहती, नहीं जा सकते आप। मैं पहुंच नहीं सकूंगा, लेकिन आपके साथ हैं। एक-एक मिनट, एक-एक सेकेंड गेम हम लाइव देख रहे हैं। कल वाले क्वार्टर फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कॉल पर नसीहत भी दी मुख्यमंत्री मान ने इस दौरान टीम इंडिया को खेल के दौरान दिखी कमी पर नसीहत भी दी। उन्होंने इंडियन कैप्टन से कहा कि सेंटर से बहुत गेम मिल जाते हैं। कल ऑस्ट्रेलिया वालों को बहुत गैप मिले हैं। आस-पास, लेफ्ट राइट कोई दिक्कत नहीं, लेकिन वे सेंटर में घुस रहे थे। कोच साहिब ब्रेक में आपको समझा भी रहे थे। वे अकेली-अकेली चीज देखते हैं। गोल्ड लेकर आओगे तो लेने आऊंगा सीएम ने वादा किया कि गोल्ड लेकर आएं, एयरपोर्ट पर रिसीव करने आऊंगा। इन्होंने (केंद्र ने) परमिशन नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं, समझो कि हम साथ ही हैं। अभिषेक, मनदीप, गुरजंट, शमशेर सभी को मेरी तरह से हौसला बढ़ाना और सभी को गुडलक। यह भी पढ़े – पंजाब CM के पेरिस ओलिंपिक जाने पर केंद्र से तकरार:विदेश मंत्रालय ने नहीं दी परमिशन; भगवंत मान बोले- मोदी नहीं चाहते मैं जाऊं​​​​​​​​​​​​​​ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेरिस ओलिंपिक में जाने को लेकर केंद्र सरकार से तकरार बढ़ गई है। केंद्र ने भगवंत मान को इसके लिए पॉलिटिकल क्लीयरैंस देने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने तर्क दिया कि सीएम ऑफिस की तरफ से एप्लिकेशन अप्लाई करने में देरी की गई। (पूरी खबर पढ़े)Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button